झारखण्ड राँची

राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार हुए हेमन्त: राजद

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि हेमन्त सोरेन भाजपा के राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार हुए लेकिन भाजपा के मनसूबे पर पानी फिर गया।बाबूलाल मरांडी मुंगेरी लाल के हसीन सपने जो देख रहे थे देखते रह गए।

 डॉ मनोज कुमार ने कहा कि झारखण्ड की जनता ने जब से भाजपा को सत्ता से बेदखल किया है तब से लगातार झारखण्ड में भाजपा सत्ता हथियाने के फिराक में लगी रही और ऐन कैन प्रकैन हेमन्त सरकार को लगातार परेशान करती रही और अंत: हेमन्त सोरेन भाजपा के षडयंत्र के शिकार हो गए। भाजपा की केंद्र सरकार लगातार विपक्षी नेताओं को षडयंत्र के तहत परेशान और प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है किन्तु भाजपा के षडयंत्र एवं को देश और राज्य जनता समझ आने वाले समय जनता मालिक करारा जवाब देगी।

महागठबंधन एक जुट और तटस्थ है। भाजपा के षडयंत्र से कभी डरने वाले नहीं है ,भाजपा कुचक्र करना बन्द करे अंत सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन होगा।

Related posts

खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर के 2 हार्ड कोक भट्ठों में की औचक जांच, मिला 3500 टन कच्चा कोयला व 400 टन हार्ड कोक

admin

29 मई को बेलचंपा, रेहला के पास ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने की वजह बनी है यह स्थिति

admin

श्रीरामजन्म भूमि से पूजित अक्षत रांँची लाया गया, श्रीराम मंदिर चुटिया में हुई आरती

admin

Leave a Comment