झारखण्ड राँची

राजभाषा हमारे कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है : हर्ष नाथ मिश्र

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक) : सीसीएल दरभंगा हाउस के नए भवन के दूसरे तल पर अवस्थित सभागार में निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पाण्डेय, महाप्रबंधक (का./राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर, आदि उपस्थित थे।

इस बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि यह राजभाषा की बैठक ही नहीं है, अपितु हमारे कार्य का ही एक महत्वपूर्ण भाग है। उन्होंने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी विभागों के राजभाषा कार्यान्वयन में प्रगतिशील दृष्टिकोण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक कार्यालयीन कार्य हिन्दी में ही करना चाहिए।

महाप्रबंधक (का./राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत कर राजभाषा विभाग द्वारा किए गए संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला।

बैठक में मूल रूप से हिंदी में पत्राचार, टिप्पण आलेखन व अन्य कार्यालयीन कार्य इत्यादि पर विस्तार से चर्चा हुई।

राजभाषा में विगत तिमाही में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तकनीकी : प्रणाली विभाग, गैर तकनीकी : कल्याण विभाग एवं केन्द्रीकृत इकाई : कुजू क्षेत्र को चल शील्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस बैठक के अंत में नराकास (उपक्रम) द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता सीसीएल के प्रतिभागी मोहित जैन, वरीय प्रबंधक (प्रणाली) को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Related posts

चिन्मय विद्यालय में अंतर सदन कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

admin

कॉलेज के संस्थापक सचिव की प्रतिमा का झारखंड विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया अनावरण

admin

एक्सआईएसएस और टीआरआई ने झारखंड में ट्राइबल सब प्लान के प्रदर्शन और मूल्यांकन हेतू एमओयू पर किए हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment