झारखण्ड राँची राजनीति

राजेश कच्छप ने विभिन्न क्षेत्रों में किया तीन योजनाओं का शिलान्यास

नितीश_मिश्र

राँची/नामकुम(खबर_आजतक): नामकुम के विभिन्न क्षेत्रों पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम विधायक मद से खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नामकुम प्रखण्ड के ग्राम घासीटोली में सरना के पास चबुतरा निर्माण कार्य, नामकुम प्रखण्ड के दिसकीली मड़ाई से पैतरूस लकड़ा के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य एवं नामकुम प्रखण्ड के बलिकट मड़ाई की सुन्दरीकरण कार्य का शिलान्यास विधायक राजेश कच्छप के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

वहीं इन जगहों पर विधिवत पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया गया। वही स्थानीय महिलाओं द्वारा विधायक राजेश कच्छप का स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमारा विधानसभा आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित होने जा रहा है क्षेत्र सामजिक, बौद्विक विकास , संस्कृतिक विकास की ओर तेजी से बढ़ा है। खिजरी में सुशासन की संकल्पना साकार होने जा रही है इससे यातायात सुगम बनेगा और क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी, क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए कार्यरत हैं।

इस मौके पर रामपुर मुखिया सरस्वती देवी, उप मुखिया सुष्मिता तिग्गा, पूर्व मुखिया महादेव मुण्डा, युवा नेता अल्बर्ट तिग्गा, खुदिया कच्छप, बिनोद लोहरा, जयराम तिर्की, धरमू, फूलजेन्स, समीर, मनोज लकड़ा, सन्तोष टोप्पो, प्रकाश लकड़ा, राजेन लकड़ा, बिरिश खोया, सुशीला आदि उपस्थित थे।

Related posts

राँची : गणतंत्र दिवस पर चैंबर भवन में किया गया झंडोत्तोलन….

admin

सीएसपी संचालक द्वारा 80 हजार रुपये का फर्जी निकासी का आरोप

admin

सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस और जेएमएम की गठबंधन की सरकार बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ कर रही है : रवि चौबे

admin

Leave a Comment