झारखण्ड राँची

राज्य चुनाव आयुक्त से मिला झारखंड चेंबर का शिष्टमंडल

पंडरा बाजार की जगह वैकल्पिक स्थल चयन का आग्रह

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त श्रीमती अलका तिवारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान चैंबर ने उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में मतगणना कार्यों के लिए पंडरा कृषि बाजार की जगह किसी अन्य वैकल्पिक स्थल चयन करने का अनुरोध किया।

चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने बताया कि पंडरा मंडी की दुकानें और गोदामों के अधिग्रहण से व्यापार महीनों तक बाधित रहता है, जिससे व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह समस्या राज्य के अन्य जिलों में भी बनी रहती है। राज्य चुनाव आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बातों पर गंभीरता से विचार करते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में रोहित अग्रवाल, नवजोत अलंग और अनिल अग्रवाल शामिल थे।

Related posts

एआरएफ व आइआरएडी तैयार करने का दिया प्रशिक्षण

admin

बोकारो जिला सॉफ्टबॉल संघ का गठन, प्रकाश कुमार बने अध्यक्ष

admin

2024 तक सरना कोड लागू करें केन्द्र सरकार नहीं तो आदिवासी केन्द्र सरकार की उखाड़ फेंकने का करेगी काम: फूलचंद तिर्की

admin

Leave a Comment