बोकारो (ख़बर आजतक) : आगामी 13 सितंबर को बोकारो टाउन हॉल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महासम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में आज झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष पीके लाला ने बोकारो पहुंचकर आयोजन स्थल का मुआयना किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान हजारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी, विमल जायसवाल और पंकज लाला भी मौजूद रहे। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि यह महासम्मेलन झारखंड की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक दिशा तय करने वाला होगा। उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की कि वे एकजुट होकर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करें।
पीके लाला ने टाउन हॉल परिसर का निरीक्षण करते हुए मंच, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, जलपान तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली और कई बिंदुओं पर सुझाव भी दिए। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में देश भर से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिसके कारण सभी तैयारियों को उच्च स्तर पर सुनिश्चित करना आवश्यक है।
श्री लाला ने विश्वास जताया कि बोकारो की धरती पर होने वाला यह महासम्मेलन न केवल संगठन को नई मजबूती देगा, बल्कि आने वाले दिनों में राज्य की आम जन को भी जागरूक करने का काम करेगा