नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से चैम्बर भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्यों, व्यापारियों, प्रोफेशनल्स और आम नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त संग्रह की व्यवस्था लाइफ सेवर्स और सदर अस्पताल की टीम ने की।
चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय कार्य है और राज्य स्थापना दिवस का इससे बेहतर उत्सव नहीं हो सकता। महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि चैम्बर समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यक्रमों में सदैव अग्रणी रहेगा। शिविर में कई पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्षगण और सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
