झारखण्ड राँची राजनीति

रातू रोड में यात्री शेड का किया गया शिलान्यास, लोगो ने सांसद,विधायक और रमेश सिंह के प्रति जताया आभार

रांची (ख़बर आजतक) : आज रांची विधानसभा के सुखदेव नगर मंडल के रातू रोड में यात्री शेड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस शेड का निर्माण राज्यसभा सांसद के कोष से किया जाएगा। इस शेड का निर्माण कार्य का शुभारंभ सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व मंत्री सह रांची के विधायक सीपी सिंह तथा रांची के वरिष्ठ भाजपा नेता सह समाजसेवी रमेश सिंह मौजूद थे।इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों ने इस कार्य के शुभारंभ के लिए सांसद तथा विधायक के साथ ही रमेश सिंह का भी आभार प्रकट किया, जिसके प्रयास से यह निर्माण संभव हो पा रहा है।

रांची विधानसभा में योजनाओं का काम :

  1. वार्ड 28 में खादगढ़ा के पास स्थित शनि मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन का निर्माण.
  2. वार्ड 30 में इंद्रपुरी नवयुवक समिति के तत्वावधान में मंदिर के बगल में बने सामुदायिक भवन के ऊपरी तल्ला का निर्माण.
  3. वार्ड 30 अंतर्गत अपर शिवपुरी वार्ड कार्यालय के समीप एक यात्री शेड का निर्माण.
  4. वार्ड 30 अपर शिवपुरी रेडियो स्टेशन के नजदीक वार्ड कार्यालय पंचायत भवन का रिपेयरिंग.

लोगों के की थी मांग

रातू रोड में दूरदर्शन केंद्र के पास यात्री शेड के निर्माण की मांग काफी दिनों से चल रही थी। इसे लेकर भाजपा सांसद व विधायक के अलावा स्थानीय नेताओं ने काफी दिलकस्पी दिखाई और शेड के निर्माण के लिए आगे आए, मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि सांसद एवं विधायक को से सभी प्रकार के जन कल्याण के कार्य किये जा रहे है।आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

Related posts

यह आम बजट काफी लाभकारी व फायदेमंद : दुर्गेश यादव

Nitesh Verma

उपायुक्त व एसएसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

Nitesh Verma

कसमार : योग्य लाभुक को प्राथमिकता के आधार पर अबूआ आवास दिया जाएगा : मुखिया

Nitesh Verma

Leave a Comment