नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राणी सती मंदिर, रातू रोड में 10 से 13 नवंबर तक मंगसिर बदी नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
10 नवंबर को जल संचय, गणेश पूजन व हवन, 11 नवंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
12 नवंबर को अखंड ज्योत, सुंदरकांड, भजन संध्या, चुनरी उत्सव और अष्टमी जागरण होगा।
13 नवंबर को मंगला आरती, छप्पन भोग, नवमी जागरण और महाआरती के साथ समापन होगा।
महोत्सव संयोजक बिमल झुनझुनवाला ने बताया कि पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध भजन गायिका शीतल कटारुका विशेष रूप से रांची आएंगी और भक्तों को भजनों से मंत्रमुग्ध करेंगी।
सह संयोजक दिनेश टेकरीवाल और राजेश जालान ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
