झारखण्ड मनोरंजन राँची

रातू स्थित झखराटांड़ में माँ वैष्णो मन्दिर में दुर्गोत्सव को लेकर तैयारी पूरी, भव्य होता है रावण दहन

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): झखराटाँड़ स्थित माँ वैष्वो मन्दिर के उपाध्यक्ष गोपाल नाथ शाहदेव ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रातू के झखराटांड़ माँ वैष्णो देवी मन्दिर में भव्य रूप से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर के मन्दिर की पुरी तैयारी हो चुकी है। मन्दिर में प्रथम दिन से लेकर के नवमी तक माँ का महाआरती कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे से शुरू हो जाता है। विजयादशमी के दिन सुबह 7:00 से लेकर के रात्रि 10:00 बजे तक महाभंडारे का कार्यक्रम चलते रहता है साथ ही संध्या 5:00 बजे झखराटांड़ के मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम होता है जिसमें माँ के भक्तों की हजारों भीड़ रावण दहन देखने के लिए आते है। साथ ही भंडारे का प्रसाद पाने के लिए लंबी लबी लाईन लगी रहती है। साथ ही मन्दिर संचालन समिति के महिला व युवा साथी भी भंडारे का प्रसाद वितरण करने के लिए पूरी जोश के साथ में भक्तों खिलाने में पूरी मेहनत करते हैं।

इसकी अध्यक्षता मन्दिर के संरक्षक लाल शिवकुमार नाथ शाहदेव, अध्यक्ष दिल बोधन साहू, उपाध्यक्ष गोपाल नाथ शाहदेव, सचिव संजय साहू, कोषाध्यक्ष मोहन केशरी, मनोज साहू व मंदिर संचालन समिति के सभी सदस्यों के द्वारा दुर्गा पूजा भव्य रूप से मनाया जाता है। माँ वैष्णो देवी के प्रांगण में जिन भक्तों ने माँ से जो भी माँगा है उनकी माँ मुराद जरूर पूरी करती है।

Related posts

उप विकास आयुक्त ने की केन्द्रीयकृत लोक शिकायत निवारण एवं अनुश्रवण प्रणाली की समीक्षा

admin

महुआ माजी ने चैंबर में संविधान पट्ट का किया अनावरण

admin

स्वांग में बीडीओ, सीओ एवं मुखिया ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया

admin

Leave a Comment