सोशल मीडिया में अफवाह फ़ैलाने पर होगी कार्रवाई
कसमार (ख़बर आजतक): कसमार थाना परिसर में सोमवार को रामनवमी, ईद व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अनिल कुमार व संचालन शकुर अंसारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से ज़िप उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, प्रमुख नियोति कुमारी, ज़िप सदस्य अमरदीप महाराज, बीडीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी भजनलाल महतो उपस्थित थे। इस दौरान बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि आखाड़ा समिति रामनवमी सरहुल एवं ईद के त्यौहार में जुलूस निर्धारित रूट व समय पर ही निकालें। किसी तरह का भड़काऊ खबर सोशल मीडिया में वायरल करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया में किसी तरह का आपत्तिजनक खबर पोस्ट ना करें। जिससे किसी समुदाय को ठेस पहुंचे। थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि आचार संहिता लागू है। लोग शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी, ईद व सरहुल मनाएं। अति उत्साहित होकर कानून को नहीं तोड़े। जो लोग विधि व्यवस्था को हाथ मे लेंगे। जुलूस के नाम पर हुड़दंग मचाएगे। पुलिस उनके साथ सख्ती से निपटेगी। त्योहार के समय शराब पीकर गाड़ी चलाने पकड़े जाने पर वाहन सीज कर लिया जाएगा। शराब पीकर दूसरों पर उनकी इच्छा लादने से बचें। निर्धारित
समय तक से अधिक समय तक डीजे बजाने की शिकायत पर सख्ती से निपटा जाएगा। अगर शरारती तत्वों ने शहर के रामनवमी के उत्सव की भावना को खराब करने की कोशिश की तो उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा कसमार प्रमुख नियोंति कुमारी ने कहा यह त्यौहार भाईचारा के मिसाल को कायम रखता है साथ ही रामनवमी पर्व शांति का प्रतिक है इसलिए लोगों को पूजा-पाठ ढंग से करने क़ि जरुरत है मौके पर बगदा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नीरज भट्टचार्य, मुखिया सुमित्रा, विजय जायसवाल, हारु रजवार, चन्द्रशेखर नायक, पंसस नागेन्द्र नायक, पूर्व जिप सदस्य विमल जायसवाल, एसआई चन्द्र देव कुमार, रंजन कुमार, शंकर तिग्गा, शंकर हेम्ब्रम, एएसआई रोजिद आलम, विजय सिंह, फनीद्र मुण्डा, राजेश कपरदार, शकुर अंसारी, यदुनंदन जायसवाल, छोगालाल सिंह, सोहेल अंसारी, बानेश्ववर महतो, मोबिन अंसारी, प्रताप सिंह, राजेश महतो, कलीम अंसारी, बिरू घा सी, शिशुपाल महतो, लक्ष्मण कपरदार, शेखर कु आदि लोग शामिल थे