बोकारो (ख़बर आजतक): सेक्टर 9 ए रोड 3 स्ट्रीट के पीछे शिवजी कॉलोनी में अखंड हरिकीर्तन का प्रोग्राम किया गया इस प्रोग्राम के मौके पर जन अधिकार पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर उपस्थित थे डॉक्टर नैयर मे कहा कि अखंड हरिकीर्तन और राम नाम की धुन निश्चित रूप से मनुष्य को ही नहीं बल्कि उसके साथ-साथ पर्यावरण को भी साफ करता है तथा हरे राम हरे राम का मंत्र जीवन का मूल्य मंत्र है इसके जाप से बड़े से बड़े पाप धुल जाते हैं उक्त मौके पर डॉक्टर नैयर जन अधिकार पार्टी के तरफ से उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को साधुवाद दिया और कहा कि यही भारत है यहां सभी वर्ग के लोग एक साथ मिलकर सभी धर्मों के धार्मिक सम्मेलन में भाग लेते हैं डॉ नैयर मे अखंड हरिकीर्तन के मौके पर झाल बजाकर अपना श्रद्धा स्पष्ट किया तथा कहा कि हर वर्ग के लोगों को हर वर्ग के धार्मिक सम्मेलन में उपस्थित होकर कौमी एकता का परिचय देना चाहिए डॉ नैयर के साथ मोहल्ले के कई लोगों ने एक साथ मिलकर जन अधिकार पार्टी के विकास के लिए प्रभु से आशीर्वाद मांगा तथा डॉ नैयर को शुभाशीष दिया धन्यवाद l