नितीश_मिश्र
राँची/हुसैनाबाद(खबर_आजतक): राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी 2024 की तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर पार्टी विस्तृत कार्ययोजना पर आगे बढ़ रही है। पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह रविवार को हुसैनाबाद पहुँचेंगे। इस दौरान रविवार को ही हुसैनाबाद स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के हुसैनाबाद प्रखंड के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे जबकि सोमवार को देवी धाम परिसर हैदरनगर में हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
इस मौके पर भावी रणनीति पर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।