झारखण्ड धनबाद निरसा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष बनने पर उमेश गोस्वामी का मैथन में जोरदार स्वागत कार्यक्रम

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

मैथन (खबर आजतक):- मैथन के ग्राम आमकूड़ा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष बनने पर उमेश गोस्वामी का जोरदार स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! ये स्वागत कार्यक्रम एनसीपी, एगारकुंड के प्रखंड अध्यक्ष विक्की बाउरी की अध्यक्षता में किया गया ! वही कार्यक्रम में दर्जनों लोग एनसीपी में शामिल हुए सभी ने एनसीपी पर आस्था व्यक्त किया ! 10 अप्रैल को धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर होने वाले कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होंगे! इसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरसा प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई, रवि पासवान, विकास किस्कू,सतवीर यादव, सुभाष दास, रोहित कुमार,विक्रम मुर्मू, विजय राऊत, बृज मोहन महतो, गणेश बाउरी,रोहित बाउरी,कंचन बाउरी, राहुल, सीमंतो महतो, समरेंद्र कुमार, चंदना बाउरी, पूजा बाउरी, मंगला बाउरी, अनीता बाउरी, माया बाउरी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए !

Related posts

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच बिरंची नारायण की पहल, बोकारो एयरपोर्ट पर दिखा समर्पण

admin

चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह जामताड़ा में आज

admin

BSL NEWS: बीएसएल के सीओ एवं सीसी विभाग में दो सब स्टेशनों का उद्घाटन

admin

Leave a Comment