झारखण्ड धनबाद

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

धनबाद/निरसा (खबर आजतक):- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी के न्यू भमाल, निरसा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया ! उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1947 में देश के हजारों क्रांतिकारी वीर इस आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हुए हमें आजादी दिलाई ! महात्मा गांधी ,सुभाष चंद्र बोस ने इस आजादी के लिए अहम भूमिका निभाया और उन्हें का बलिदान का देन है कि हम लोग स्वतंत्र भारत में आज रह रहे हैं हजारों साल अंग्रेजों ने हमारे देश में राज्य किया था महात्मा गांधी ने देश आजादी के लिए तरह तरह की लड़ाइयां लड़ी ! वहीं इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पतित पावन तिवारी ,प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई, मिंटू कुमार साह, विमल चौधरी, रुपेश दा ,से ख सौरव मिंटू कुमार यादव ,कार्तिक भगत ,वीरेंद्र शाह अरुण बर्मन ,बबलू मंडल ,अभिषेक चौहान राहुल कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे

Related posts

एके सिंह कालेज जपला के विद्यार्थियों का सेंटर छतरपुर होने से होगी भारी परेशानी: कमलेश सिंह

admin

एसबीयू और एनआईटी के बीच एमओयू, होगा शोध परामर्श व शैक्षणिक आदान-प्रदान

admin

सीबीआई ने कोलियरी प्रबंधक प्रवीण मिश्र व क्लर्क गौर खानी को ₹20 हजार घूस लेते पकड़ा, ईसीएल अतिथिशालय में पूछताछ जारी

admin

Leave a Comment