रिपोर्ट: सरबजीत सिंह
निरसा (ख़बर आजतक):-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् एगारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय कुमार राम के प्रयास से मध्य विद्यालय एगारकुंड के सभी उपस्थित बच्चे बच्चियों की स्वास्थ्य जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निरसा के डॉक्टर जयंत कुमार टुडू एवं डॉक्टर सार्थक दास के द्वारा किया गया । जो भी बच्चे बीमारी से ग्रसित पाए गए वैसे चिन्हित बच्चों के इलाज के लिए वरीय चिकित्सा पदाधिकारी को अवगत कराया गया । मुखिया अजय कुमार राम ने क्रायकर्म को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच शामिल है । स्वास्थ जांच का मकसद अस्वस्थता को कम कर एवं बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाकर जीवन के परिणामों को बेहतर बनाना है वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत फरवरी 2013 में यह कार्यक्रम शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को नियंत्रित करना और बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करना है । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ,प्रमोद राव ,कुमारी सोना दास ,विदन मंडल, अनीता महतो, पंपी खान ,मारुति बाउरी, चंदन बाउरी,अपर्णा बाउरी,दुलारी बाउरी आदि उपस्थित थे ।