रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रांची के लोक भवन स्थित बिरसा मंडपम में आयोजित महा रक्तदान शिविर में वाई.बी.एन. यूनिवर्सिटी, रांची के छात्रों ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक के नेतृत्व में कुल 30 छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर जरूरतमंदों को जीवन का उपहार दिया।

यह महा रक्तदान शिविर युवाओं को मानवीय सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिससे राज्य के विभिन्न ब्लड बैंकों को मजबूती मिली।
वाई.बी.एन. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने न सिर्फ रक्तदान किया, बल्कि अन्य युवाओं को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया। यह पहल झारखंड के युवाओं में सेवा, समर्पण और सकारात्मक ऊर्जा का प्रेरणादायी उदाहरण
