बोकारो

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर युवाओं ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया

बोकारो (ख़बर आजतक): वेदांता ईएसएल की सीएसआर टीम ने सार्थक सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन (एसएसडीएफ) के साथ साझेदारी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर इंटर-सेंटर साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एसएमजे+2 हाई स्कूल, बिजुलिया में आयोजित किया गया था जिसका उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में उभरते छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभा को बढ़ावा देना और इन्हे उनके आविष्कार को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।

प्रदर्शनी में 32 छात्रों द्वारा 16 परियोजनाओं की प्रस्तुति दी जो उनकी आधुनिक वैज्ञानिक सोच का प्रमाण था। उनके अनुकरणीय प्रयासों की सराहना मुख्य आमंत्रितों द्वारा की गई जिसमें श्री संतू रॉय (प्रदेश अध्यक्ष, किसान विकास मोर्चा), सृष्टिधर रजवार (बिश्वसुत्रिय सदस्य), लक्ष्मण रजवार (प्रेसिडेंट, एसएमजे +2 हाई स्कूल), और बोमकेश ऐश (प्रिंसिपल, एसएमजे +2 हाई स्कूल) शामिल थे। उन्होंने छात्रों को नवाचार के इस मार्ग पर चलने और राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के विजेताओं को विभिन्न उपहारों से सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को स्टेशनरी आइटम दिए गए और उन्हें विज्ञान में अपना योगदान देते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वेदांता ईएसएल सीएसआर टीम द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजन युवाओं को उनका सर्वश्रेष्ठ देने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं जो देश के आत्मनिर्भर होने के लक्ष्य को पूरा करता है।

Related posts

कसमार : तेज आंधी-पानी से बगदा-टांगटोना चौक स्थित विशाल बरगद की डाली गिरने से टली बड़ी दुर्घटना

admin

बीएसएल के ईडी आवास घेराव का फूटा गुस्सा, अधिकारियों ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी

admin

गोमिया : विद्यालय स्तरीय पाठ्‌येतर कार्यक्रम में बच्चों की शानदार सहभागिता

admin

Leave a Comment