झारखण्ड राँची

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रशंसनीय: डॉ प्रदीप कुमार वर्मा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजादी के अमृत महोत्सव एवं मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तत्वाधान में सरला बिरला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई यूनिट वन एवं टू के स्वयंसेवकों एवं एनएसएस पदाधिकारियों द्वारा सेवा योजना इकाई द्वारा गोद लिए गए गाँव यथा – आरा, बाडाम एवं जराटोली के विभिन्न हिस्सों में वृहत फलदार वृक्षारोपण कार्यक्रम का संपादन किया गया।
इस प्लांटेशन ड्राइव में आरा पंचायत से शुरुकर बड़ाम तथा जराटोली के विभिन्न स्थानों में जैसे विद्यालय प्रांगण, मंदिर प्रांगण, सार्वजनिक स्थल, सरना स्थल तथा चौक चौराहों पर आम, अमरूद, नींबू , कटहल आदि के सैकड़ों पौधे लगाए गए। साथ ही बड़ाम टीओपी हनुमान मंदिर में हवलदार उमेश यादव के द्वारा नींबू के पौधे लगाए गए।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक तथा कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है एवं पर्यावरण संरक्षण के अपने कर्तव्यों के निर्वाह के लिए स्वयंसेवकों को बढ़-चढ़कर सहभागी बनने की सलाह दी है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय संयोजक डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने उपस्थित ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों को पर्यावरण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करते हुए वृक्षारोपण के आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

इस प्लांटेशन ड्राइव में राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय संयोजक डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ राधा माधव झा, डॉ आरोही आनंद, डॉ नीतू सिंघी, डॉ सरोज कुमार, डॉ भारद्वाज शुक्ल, डॉ रिया मुखर्जी, अभिजीत चटर्जी, पुरुषोत्तम मिश्रा, सुभाष नारायण शाहदेव, संजय कुमार, कैमरामैन आशीष कुमार, आरा ग्राम पंचायत की मुखिया नीता कश्यप, अरविंद कुमार, रणधीर कच्छप, संतु बड़ाईक, सनी यादव, विजय बड़ाईक, राहुल शर्मा, सूरज रमण तिवारी, प्राथमिक विद्यालय बाडाम के हेड मास्टर रविंद्र रूंडा, शिक्षक पार्वती टोप्पो एवं रीना दास , ग्राम पंचायत जराटोली के मुखिया कृष्णा लोहरा, ग्रामीण भुवनेश्वर महतो, जराटोला ग्राम के ग्रामीण पूजा मुंडा, सुखो तिर्की आदि ने इस प्लांटेशन ड्राइव में हिस्सा लेते हुए पौधे लगाए एवं उनके संरक्षण के लिए भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की संकल्प ली।
इस प्लांटेशन ड्राइवर संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सागर खोसला, रिशु राय, चंद्रभूषण, अमन जायसवाल, मानसी सिंह, रिया ठाकुरी, सोनाली कुमारी, हिरल प्रज्ञा, अवंतिका स्वानसी, साजिया खान, खुशी मंडल आदि उपस्थित थे।

Related posts

छात्राओं की सुरक्षा को लेकर 4 मार्च को एसएसपी से मिलेंगे आलोक दूबे

admin

पर्यावरणविद कौशल ने श्राद्धकर्म में शामिल होकर मृतक के नाम किया पौधरोपण

admin

सीएसपी संचालक द्वारा 80 हजार रुपये का फर्जी निकासी का आरोप

admin

Leave a Comment