झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

राहुल गाँधी कल झारखण्ड दौरे पर, महागामा में दीपिका पाण्डेय सिंह व बेरमो में अनूप सिंह के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गाँधी एक दिवसीय चुनावी दौरे पर 15 नवंबर को झारखण्ड आएँगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता सोनाल शान्ति ने बताया कि अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस क्रम में काँग्रेस की महगामा उम्मीदवार दीपिका पाण्डेय सिंह के समर्थन में महगामा विधानसभा के बलवड्डा उच्च विद्यालय मेहरमा में 12:30 बजे पहली जनसभा तथा बेरमो उम्मीदवार कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के समर्थन में बेरमो विधानसभा के बेरमो प्रखण्ड के भंडारडीह मैदान में अपराह्न 3:15 से दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि राहुल गाँधी के कार्यक्रम हेतु प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश झारखण्ड काँग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का एवं सीरीबेला प्रसाद ने कार्यक्रम स्थल सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया।

इस क्रम में गुलाम अहमद मीर ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव झारखंड का भविष्य तय करेगा। विकास के जिस रास्ते को महागठबंधन सरकार ने तैयार किया है उसे बरकरार रखना काँग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेवारी है। झारखण्ड को बाँटने की साजिश विपक्षी दलों द्वारा की जा रही है इससे लोगों को सावधान रखना है। राहुल गाँधी द्वारा विगत दो वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर जो मुद्दे उठाए जा रहे हैं वह झारखण्ड के संदर्भ में अभी भी प्रासंगिक है।

Related posts

कमलेश सिंह ने किया गया वादा निभाया, छठ घाट पर डीप बोरिंग व मोटर की गई व्यवस्था

admin

ईसीएल मुगमा के अकाउंट क्लर्क इंद्रनील धर पत्नी स्वर्णाली धर को “भारत के संपूर्ण उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय राज्य को पूरा करने वाला एशिया का पहला बाइकर जोड़ा” शीर्षक का मिला खिताब

admin

बोकारो : डुमरी मे उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री के रोड शो मे दिखा लोगो का हुजूम

admin

Leave a Comment