झारखण्ड राँची

रिनपास का शताब्दी समारोह आज से, डॉ इरफान अंसारी ने लिया तैयारियों का जायजा

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): काँके स्थित रिनपास (राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान) अपना 100वाँ स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 4 सितंबर से 6 सितंबर तक जे.ई. धनजीभॉय अकादमिक एंड रिसर्च सेंटर में तीन दिवसीय शताब्दी समारोह आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारियों का मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है कि रिनपास जैसी संस्था यहां कार्यरत है और अब अपने 100 वर्ष पूरे कर रही है।

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जानकारी दी कि शताब्दी समारोह के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञ और वरिष्ठ चिकित्सक भी शिरकत करेंगे।

डॉ. अंसारी ने कहा कि आजकल युवा तेजी से अवसाद के शिकार हो रहे हैं और रिनपास जैसी संस्था इनके इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार 6 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कार्य आज हेमंत सोरेन सरकार कर रही है, उसे भाजपा सरकार ने कभी नहीं किया।

Related posts

बोकारो स्टील प्लांट के विस्तार के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश

admin

गोमिया में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक, समिति का पुनर्गठन और नए सदस्यों का स्वागत

admin

35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिले में जागरूकता अभियान चलाया गया

admin

Leave a Comment