झारखण्ड राँची

रिम्स का अतिक्रमण हटाओ अभियान रविवार को भी जारी रही

रांची (ख़बर आजतक) :रिम्स प्रबंधन द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान बरियातू स्थित डीआईजी ग्राउंड में रिम्स की जमीन पर बने एक विवादित अपार्टमेंट को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई।रिम्स प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम के द्वारा झुग्गी झोपड़ियों और दुकानों को जहां बुलडोजर से हटाया गया, वहीं अपार्टमेंट को मशीनों की बजाय मजदूरों की मदद से तोड़ा जा रहा है। रविवार को अपार्टमेंट के ऊपरी हिस्से को छैनी और हथौड़े से ध्वस्त करने का काम किया गया।

प्रशासन के अनुसार अपार्टमेंट के आसपास लोग रहते हैं, ऐसे में बुलडोजर या मशीन के इस्तेमाल से किसी को नुकसान ना हो जिसके लिए अपार्टमेंट को धीरे धीरे तोडा जा रहा है।वहीं, अपार्टमेंट के निवासियों ने रिम्स प्रबंधन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि फ्लैट खरीदने से पहले सीओ कार्यालय और रेरा से आवश्यक मंजूरी ली गई थी, साथ ही बैंक से लोन भी स्वीकृत हुआ था। ऐसे में अब जमीन को रिम्स की बताकर कार्रवाई किए जाने को लेकर वे असमंजस में हैं।
रिम्स प्रबंधन का कहना है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश के तहत की जा रही है और अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाकर डॉ मुखर्जी को दी सच्ची श्रद्धांजलि: गोपाल पाठक

admin

शरीर मन ‐ भावना का संतुलन ही योग : स्वामी अंतरानन्द

admin

ईसीआरकेयू धनबाद शाखा टू में विशेष बैठक आयोजित

admin

Leave a Comment