Uncategorized

रीझ-रंग के दूसरे दिन संगीत, थिएटर और साहित्य में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

रांची : रांची विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज युवा महोत्सव रीझ-रंग 2025-26 के दूसरे दिन युवाओं की रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस दिन कुल 11 इवेंट्स आयोजित किए गए, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों एवं पीजी विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

19 दिसंबर को संगीत, थिएटर, फाइन आर्ट और साहित्यिक विधाओं में प्रतियोगिताएं हुईं। फाइन आर्ट में क्ले मॉडलिंग और रंगोली, साहित्यिक स्पर्धा में हिंदी एवं अंग्रेजी वाद-विवाद और काव्य पाठ आयोजित किए गए। थिएटर विधा में वन एक्ट प्ले, स्किट, माइम और मिमिक्री ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।

आर्यभट्ट सभागार में संगीत और थिएटर इवेंट्स, जबकि गैलरी में क्ले मॉडलिंग व रंगोली संपन्न हुई। 20 दिसंबर को कुलपति डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विजेताओं की घोषणा और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Related posts

एकलव्य विद्यालय का निर्माण सिलागाई में ही होगा : शिवपूजन भगत

admin

अभाविप ने AMIE डिग्री को पुनः मान्यता प्रदान करने के संदर्भ में AICTE में सौपा ज्ञापन

admin

राँची में युवाओं का जोश हाई: यूथ ऑफ राँची के बैनर तले निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा

admin

Leave a Comment