रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सतीश कुमार इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) 1986 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने मार्च 1988 में रेलवे ज्वाइन किया था। सतीश कुमार अपने 34 साल के करियर में भारतीय रेलवे में महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दिया हैं। उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज) के महाप्रबंधक के रूप में उन्होंने 8 नवंबर 2022 को कार्यभार संभाला था।
वहीं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से पहले वे जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी को तौर पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। हाल ही में उन्हें एमटीआरएस के रूप में नियुक्त किया गया था।
ज्ञात हो कि रेलवे में ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक के एमटीआरएस प्रमुख पद हैं। यह महत्वपूर्ण पहलुओं की देखरेख करती हैं।