झारखण्ड बोकारो

रोटरी के जोनल चेयरमैन की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार की रात नगर के तीन रोटरी क्लब –रोटरी बोकारो, रोटरी चास, और रोटरी मिड टाउन कपल्स– के नव निर्वाचित जोनल चेयरमैन की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम सिटी सेंटर स्थित एक होटल में आयोजित हुई और इस की अध्यक्षता रोटरी सत्र 2025-26 के नव-नियुक्त असिस्टेंट गवर्नर नरेंद्र सिंह ने की। नरेंद्र सिंह को रोटरी जिला 3250 की आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुश्री नम्रता नाथ ने इन तीनों क्लबों का असिस्टेंट गवर्नर नियुक्त किया है।


बैठक में रोटरी बोकारो के जोनल चेयरमैन प्रदीप नारायण और घनश्याम दास, रोटरी चास से डॉ. सुमन, पूजा बैद, डिंपल कौर, श्वेता रस्तोगी तथा रोटरी मिड टाउन कपल्स के शिव अग्रवाल, अनूप त्रिपाठी और मिनी स्टीफन कपूर ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य आगामी सत्र के प्रोजेक्ट्स, विभिन्न कार्यक्रमों और रोटरी के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विचार करना था। सभी सदस्यों ने उत्साह से अपने-अपने विचार और योजनाएं साझा कीं।

Related posts

सारंडा फॉरेस्ट में निजी उद्यम के लिए विंडो खुले ताकि वहाँ होटल, रिसॉर्ट बन सके: परेश गट्टानी

admin

सडक हादसे मे बाल-बाल बची बोकारो जिप उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, राँची के एक निजी अस्पताल मे भर्ती

admin

गोमिया : अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है कांग्रेस पार्टी : छात्र नेता अफजल…

admin

Leave a Comment