झारखण्ड बोकारो

रोटरी के जोनल चेयरमैन की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार की रात नगर के तीन रोटरी क्लब –रोटरी बोकारो, रोटरी चास, और रोटरी मिड टाउन कपल्स– के नव निर्वाचित जोनल चेयरमैन की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम सिटी सेंटर स्थित एक होटल में आयोजित हुई और इस की अध्यक्षता रोटरी सत्र 2025-26 के नव-नियुक्त असिस्टेंट गवर्नर नरेंद्र सिंह ने की। नरेंद्र सिंह को रोटरी जिला 3250 की आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुश्री नम्रता नाथ ने इन तीनों क्लबों का असिस्टेंट गवर्नर नियुक्त किया है।


बैठक में रोटरी बोकारो के जोनल चेयरमैन प्रदीप नारायण और घनश्याम दास, रोटरी चास से डॉ. सुमन, पूजा बैद, डिंपल कौर, श्वेता रस्तोगी तथा रोटरी मिड टाउन कपल्स के शिव अग्रवाल, अनूप त्रिपाठी और मिनी स्टीफन कपूर ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य आगामी सत्र के प्रोजेक्ट्स, विभिन्न कार्यक्रमों और रोटरी के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विचार करना था। सभी सदस्यों ने उत्साह से अपने-अपने विचार और योजनाएं साझा कीं।

Related posts

बुद्धिष्ट मिशन सभागार में इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता का आयोजन

admin

कसमार थाना मे होली एवं शब- ए- बारात को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का शुभारंभ

admin

Leave a Comment