झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा रविवार को रोटरी क्लब के पॉल हैरिस सभागार में रोटेरियन डॉक्टर आर एन प्रधान के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य जागरुकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश के वेलमार्क अस्पताल के कर्मियों ने सभी उपास्थित लोगों की बी०पी०, ब्लड शुगर, ई ०सी०जी०, इत्यादि की जांच की और इन की रिपोर्ट के आधार पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

सर्वप्रथम अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास ने नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह हम नियमित जांच द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से पहले ही सतर्क हो सकते हैं। रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने डॉक्टर सतीश एवं सिस्टर नीतू के नेतृत्व में आई हुई उनकी पूरी टीम को समस्त रोटरी परिवार की ओर से कोटिशः धन्यवाद दिया। उन्होंने डॉक्टर आर एन प्रधान का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि उनका आज का यह आयोजन मुख्यतः ५५ एवं उसके ऊपर की उम्र के सदस्यों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का और भी वृहद रूप आयोजन किया जाना चाहिए।
कोषाध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप रे ने सभी उपास्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन देकर सभा के समापन के संकेत दिए।

Related posts

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला 2023 का आयोजन

admin

फुटपाथ दुकानदारों के समर्थन मे उतरी कांग्रेस, सेल प्रबंधन को दिया चेतावनी

admin

डीएवी सेक्टर -4 में 11वीं की कक्षाओं का आरंभ आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ

admin

Leave a Comment