झारखण्ड बोकारो

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो द्वारा झंडोत्तोलन के बाद वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा उल्गोड़ा स्थित आशा की किरण एवं रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के जनवृत 4 के क्लब परिसर में भारत की स्वाधीनता के 78वें वर्षगांठ पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें क्लब के सदस्यों ने काफी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

अध्यक्ष रोटेरियन श्री महेश कुमार गुप्ता एवं क्लब सचिव रोटेरियन हरदीप सिंह ने दोनों ही स्थानों पर ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके उपरांत आशा की किरण और रोटरी प्ले ग्रुप स्कूल के बच्चों को ज्यूस, बिस्किट, स्नैक्स इत्यादि वितरित किया गया।


इसके पश्चात करीब 9 रोटेरियन सदस्यों ने रोटेरियन डॉक्टर राजदीप के सफल नेतृत्व में ब्लड बैंक, बोकारो जेनरल अस्पताल के सौजन्य से जनवृत ४ स्थित रोटरी क्लब परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान भी किया। अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए कहा कि रक्तदान एक प्रकार से जीवनदान ही है, हम १ यूनिट रक्त दान करके एक जीवन की रक्षा करते हैं। अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से दाता और ग्रहिता दोनों ही लाभान्वित होते हैं।
इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ जिसमें क्लब के सदस्यों के साथ साथ बच्चों और उनके अभिभावकों ने काफी बड़ी संख्या में हिस्सा लियया


इसके अलावा क्लब परिसर में क़रीब 21फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सभी उपस्थित अभिभावकों को अध्यक्ष श्री महेश कुमार गुप्ता ने जीवन में वृक्षों के महत्व को बताते हुए सभी को नन्हें नन्हें पौधे दिए और सब से अनुरोध करते हुए कहा कि इन पौधों को अपने घर पर रखने के साथ साथ आज के दिन अपने आस पास कम से कम पांच वृक्ष लगाने का प्रण भी अवश्य लें


क्लब अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन महेश केजरीवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एवं पूर्व क्लब सदस्य रोटेरियन अनिल कुमार फर्स्ट लेडी रोटेरियन अलका गुप्ता, रोटेरियन संजय जैन, सुनीता जैन, रोटेरियन डॉक्टर गौरव विशाल, रोटेरियन दलजीत छाबड़ा, रोटेरियन चंद्रिमा रे, रोटेरियन प्रदीप रे, रोटेरियन संजय तिवारी, रोटेरियन अनुपमा तिवारी, रोटेरियन रोटेरियन संध्या राज, रोटेरियन अशोक केडिया, जसविंदर कौर, रोटेरियन अभय गिरि, रोटेरियन सीमा गिरि, रोटेरियन घनश्याम दास, रोटेरियन मनोज अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, नीलम दास, , रोटेरियन कुमार अनीश, रोटेरियन शमिता मुखर्जी, रोटेरियन राखी बनर्जी, रोटेरियन देवाशीष सहाना, रोटेरियन मानसी सहाना, रोटेरियन तुषार, रोटेरियन अनीता गुप्ता, रोटेरियन भवानी शंकर जायसवाल, रोटेरियन शीला जायसवाल, रोटेरियन अनिल त्रिपाठी, रोटेरियन माला त्रिपाठी, रोटेरियन घनश्याम दास, रोटेरियन डॉक्टर आर एन प्रधान, एवं अन्य रोटेरियन सदस्य गण के सहयोग से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया l

Related posts

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सदन में उठाया राज्य में सुखाड़ का मामला

admin

सीसीएल में मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस, सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने गाँधीनगर में किया झंडोत्तोलन

admin

धनबाद : बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो का बेकारबांध में सम्मान समारोह आयोजित कर किया स्वागत

admin

Leave a Comment