झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

रोटरी क्लब चास द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) रोटरी क्लब चास द्वारा पीपीएच कार्यक्रम के अंतर्गत कमजोर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। यह स्वास्थ्य जांच शिविर बायपास रोड स्थित वेस्पा शोरूम में लगाया गया।


रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि अब लोग स्वास्थ्य के बारे में अधिक शिक्षित और जागरूक हो रहे हैं। जांच शिविर में डॉ सुमन ने कहा कि किसी बीमारी का इलाज करने की तुलना में उसे रोकना बेहतर है इसलिए नियमित जांच जरूरी है। डॉ सुमन ने कहा की नियमित जांच बेहतर परिणाम और लंबी उम्र में योगदान देता है।
डॉ श्रवण ने जांच करते हुए कहा कि लोग समस्या होने पर डॉक्टर के पास जाते हैं लेकिन नियमित जांच से समस्या का निदान संभव है।

डॉ श्रवण ने कहा की समग्र स्वास्थ्य के लिए नियमित जांच आवश्यक है लेकिन अक्सर हम इसे अनदेखा कर देते हैं। नियमित जांच से समस्याओं का जल्द पता चल जाता है। डॉ श्रवण ने यह भी कहा की उम्र बढ़ने के साथ नियमित जांच का प्रकार भी बदल जाता है।
रोटरी क्लब चास की सचिव डिंपल कौर ने कहा स्वास्थ्य जांच अभियान के तहत यह रोटरी क्लब चास का आठवां शिविर है।
डिंपल ने बताया कि आज के शिविर में 54 कामगारों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। कुछ लोगों में मधुमेह और उच्च रक्त चाप की बीमारी पाई गई उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय बैद,बिनोद चोपड़ा, मंजीत सिंह, कुमार अमरदीप, विपिन अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, मुकेश अग्रवाल, माधुरी सिंह, रितु केजरीवाल, मनोज चौधरी, किरण कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

admin

स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल, मेदांता रेफर

admin

Annual Blood Donation Camp organised in ESL Steel Limited’s Siyaljori Plant premises

admin

Leave a Comment