कसमार झारखण्ड बोकारो

लंबित मामलों का जल्द होगा निष्पादन : मुमताज अंसारी

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो के उपायुक्त के निर्देशानुसार मंगलवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर लगाया गया. इस शिविर में भारतमाला फेज 2 तथा बरलांगा से बहादुरपुर तक भूमि अधिग्रहण का मुआवजा हेतु शिविर लगाया गया, शिविर में उपस्थित जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के उपस्थिति में कई विवादो का निपटारा किया गया, इस शिविर में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने सभी जमीन दाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्दी इसका निपटारा कर दिया जाएगा वहीं जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि जिसका जमीन खरीदारी किया हो और वह दाखिल खारिज नहीं कराया हो और उसे जमीन का कब्जा हुआ हो उस परिस्थिति में अंचल से रिपोर्ट जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पास भेजने को कहा गया ताकि सही समय पर ल

जमीन दाताओं का भुगतान हो सके और सड़क निर्माण में कोई वाधा नहीं पहुंचे जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने जमीन दाताओं को स्पष्ट रूप से कहै कि अगर पंचाट मैं नाम नहीं आया हो इससे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है अचल द्वारा रिपोर्ट जिला में जल्दी से भेजवाने को कहा ताकि सा समय पर भुगतान हो सके
शिविर में कसमार सीओ प्रवीण कुमार, भू अर्जन विभाग के सभी कर्मी अंचल कर्मी के साथ साथ सड़क कार्य करवाने वाले संवेदक में नरेंद्र कुमार पांडे विकास कुमार एवं कुल 50 रैयत शामिल थे.

Related posts

मिथिलेश ठाकुर ने गढवा समाहरणालय में की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक, लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश

admin

कसमार : स्वास्थ्यकर्मी व सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

admin

जेईई मेन का पहला सेशन 22 से, बोकारो में दो केंद्रों पर 2069 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

admin

Leave a Comment