बिहार

लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जदयू जिला उपाध्यक्ष राजा पाण्डेय ने की शिरकत

जमुई (ख़बर आजतक) : माहेश्वरी गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मी नारायण जमुई में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बोकारो के जाने माने समाजसेवी व जदयू जिला उपाध्यक्ष राजा पाण्डेय ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की गई उसके बाद भोजपुरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया भोजपुरी गायक धनंजय शर्मा शुभम एवं भास्कर शर्मा को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया इसके बाद माहेश्वरी गांव में मुखिया जी ने जदयू जिला उपाध्यक्ष राजा पांडे को लक्ष्मी नारायण मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया उसके बाद भोजपुरी गाय को द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति की गई. इस दौरान श्री राजा पाण्डेय ने माहेश्वरी गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुँच कर पूजा-अर्चना की। एवं अपने चकाई- सोनो, जमुई जिला समेत सम्पूर्ण अंग क्षेत्र के कल्याण के लिए बाबा से प्रार्थना की और कहा कि बाबा की कृपा से ही हमारा जिला, क्षेत्र और अंग इलाका तरक्की पथ पर अग्रसर है। बाबा लक्ष्मी नारायण से सोनो- चकाई समेत समस्त जमुई जिले और अंग क्षेत्र वासियों की सेवा का सामर्थ्य एवं धैर्य प्रदान करने की कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि भगवत लीला अपरम्पार है, लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन, पूजन से एक आत्मिक- आध्यत्मिक शांति, संतुष्टि प्राप्त होती है। इनकी कृपा से हम नित्य कृतार्थ होते हैं, जो कुछ भी हम सब सकारात्मक कर पाते हैं, सब इनका ही अनुग्रह है।

Related posts

वेदांता ग्रुप के चेयरमेन अनिल अग्रवाल की माता का निधन….

admin

पीएम मोदी ने मोतिहारी से दी 7217 करोड़ की सौगात, कहा – नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा, बिहार में अब विकास की बहार

admin

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर सांसद ने उठाए सवाल, कहा – “यह विशुद्ध रुप से सरकारी लापरवाही”

admin

Leave a Comment