राँची (खबर आजतक) : लातेहार के सदर थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा ने अपने घर में फाँसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार छात्रा काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी।

मृतक की माँ ने आरोप लगाया कि स्कूल का एक शिक्षक उनकी बेटी के साथ अनुचित व्यवहार करता था। वह मासिक धर्म जैसे निजी विषयों पर अनुचित तरीके से सवाल करता और शारीरिक छेड़छाड़ करता था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना को लेकर प्रदेश में आक्रोश का माहौल है। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब किसी छात्रा को सिस्टम से कोई उम्मीद नहीं रहती, तो वह ऐसे कठोर कदम उठाने को मजबूर हो जाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस मामले में केवल एक शिक्षक जिम्मेदार है या पूरा तंत्र—जिला प्रशासन, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी), और स्कूल प्रबंधन—भी दोषी है?
उन्होंने कहा कि लातेहार से जुड़े एक अन्य मामले में 15 दिन पूर्व एक स्कूल फादर पर छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह सिस्टम की विफलता को दर्शाता है, जिससे पीड़ितों का भरोसा उठता जा रहा है।