झारखण्ड बोकारो

लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का मंचन।

महिला हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान आगाज।

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): आज कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत में महिला हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत लिंग आधारित हिंसा के बिरोध में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस संबंध में सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने बताया कि महिला हिंसा के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लिंग आधारित हिंसा पर काबू पाना है। उन्होंने कहा कि “असमानता से समानता,सबकी गिनती एक समान” मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं पर घरेलू हिंसा, बाल विवाह, यौन हिंसा, दहेज हिंसा, डायन हिंसा के नाम पर शोसन होती आ रही है, जिसे रोकने के लिए इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष सहयोगिनी के द्वारा किया जाता है। यह अभियान आगामी 10 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कसमार प्रखंड के विभिन्न गांव में दीवार लेखन, खेल प्रतियोगिता, सेमिनार तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच महिलाओं पर लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं द्वारा चलाए जाता है । सहयोगिनी द्वारा क्रिया के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में सहयोगिनी की कुमारी किरण, मंजू देवी, अंजली सिंह, अनामिका कुमारी, बेबी कुमारी, मंदाकिनी, नीतू कुमारी, उर्मिला, मुस्कान, योगमाया देवी आदि उपस्थित थी।

Related posts

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

जेसीआई राँची ने की पहाड़ी बाबा की पूजा-अर्चना व श्रृंगार, बाँटे प्रसाद

admin

बोकारो : शिक्षक ज्ञान के प्रकाश पुंज हैं : प्राचार्य बृजमोहन लाल दास

admin

Leave a Comment