पूर्व वधायक बबीता देवी ने विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम में डॉ राधाकृष्णन सहोदय स्कूल परिसर बोकारो के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में माननीय मंत्री झारखंड सरकार श्री योगेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी सह गोमिया विधानसभा की पूर्व विधायक बबीता देवी ने सोमवार प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थी।
उन्होंने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पूर्व मुख्य अतिथि बबीता देवी ने स्कूल के संस्थापक स्व रघुनाथ प्रसाद बक्सी एवं स्व भोला प्रसाद बक्सी के तस्वीर पर पुष्पार्चन कर नमन किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों को देखा और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बबीता देवी ने कहा कि खेलकूद केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों पर भी जोर देना चाहिए।
उन्होंने लीला जानकी पब्लिक स्कूल प्रबंधन को इस वार्षिक आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे क्षेत्र में शिक्षा को नई ऊंचाई देने वाला कदम बताया। पूर्व विधायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, बल्कि उनकी प्रतिभा को भी पहचान मिलती है।कार्यक्रम में बोकारो जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी जो प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अपने वाले विद्यार्थियों मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बोकारो जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और उन्होंने कहा कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद व्यस्तता के कारण स्वयं उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने स्कूल परिवार को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों की ओर से पूर्व विधायक बबीता देवी का पुष्प का गलदस्ता देकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
स्कूल प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे।यह वार्षिक आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनके संपूर्ण विकास के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित हुआ। इस मौके पर लीला जानकी संस्थान के अध्यक्ष नीलम बक्सी, विद्यालय के निर्देश नीरज कुमार सिन्हा, विद्यालय के प्राचार्य अमर प्रसाद, कृष्ण कुमार प्रसाद, अभिषेक खन्ना, सुनील दास गुरु,अनीता प्रसाद, नीरा सहगल, संध्या सिन्हा,अर्चना कुमारी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।