कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक संयोजक और दो सह संयोजक का किया गया मनोनयन

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने गांव चलो अभियान को लेकर पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत सचिवालय के सभागार में पेटरवार प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक मुख्य रूप से गांव चले अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित की गई है । उन्होंने कहा कि हर बुथों में जाकर लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियां के बारे में जानकारी देंगे। पार्टी के उद्देश्य इस कार्यक्रम के जरिय जहां एक तरफ सरकार के काम को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। इस बैठक का संचालन प्रदीप कुमार नायक और धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार शर्मा ने की। बैठक में प्रदेश व जिला भाजपा के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शक्ति केंद्र में एक संयोजक और दो सह संयोजक का मनोनयन किया गया। यह कार्यक्रम मिशन 2024 को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
मौके पर अनिल स्वर्णकार, प्रह्लाद महतो, सुधीर कुमार सिन्हा, डेगलाल यादव, प्रीतम यादव, नागेश्वर कुमार, राजेश कुमार, मनसा मरांडी, ज्योतीलाल स्वर्णकार, बृषकेतु प्रसाद, राम भरोस प्रसाद, मनोहर तिवारी, सेवा गांझु, बरखा तिवारी, रिम्पी देवी, अनिता देवी, शंकर सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच की बैठक संपन्न, बोले कैलाश- “डेमोक्रेसी में विधायिका सर्वोपरि”

admin

इरफान अंसारी पहुँचे श्री रामलला पूजा समिति के पूजा पंडाल, माता रानी से लिया आशीर्वाद

admin

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को दी शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment