झारखण्ड धनबाद

लोयोला स्कूल तालडांगा में दुर्गा पूजा पर आधारित मनमोहक कार्यक्रमो की हुई प्रस्तुति

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : लोयोला स्कूल तालडांगा में दुर्गा पूजा पर आधारित मनमोहक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति की गई ! इस कार्यक्रम में स्कूल के कक्षा- 3 (तीन) से कक्षा- ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया !वहीं इस कार्यक्रम में माहालय स्त्रोत पाठ पर आधारित कार्यक्रम, नवदुर्गा कन्या पूजन ,असुर विनाश , सिंदूरदान खेल के साथ-साथ धुनुची पूजा अर्चना का बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ! यह कार्यक्रम इतना मनमोहक था कि वहां उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राएं अभिभावकगण और स्कूल की पदाधिकारी कर्मचारीगण के चेहरे मंत्रमुग्ध हो गए सभी ने प्रस्तुति का जोरदार तालिया की गडगड़ाहट से उत्साह बढ़ाया! वही स्कूल प्रबंधक के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से स्कूल के बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ माता-पिता का सम्मान और बच्चों में अपनी धार्मिक सांस्कृतिक मानसिकता का भी प्रचार होगा जिससे उन्हें समाज में एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा मिलेगी !

इसके साथ ही स्कूल के प्राचार्य जॉनी पी देवाशीया ने कहा कि दुर्गा पूजा का दिन पुण्य होता है वही दुर्गा पूजा के इस पावन दिन में मेरा देशवासियों से कहना है कि सभी धर्म का एक ही संदेश है; कि ईश्वर एक अटूट सत्य है और ईश्वर की आराधना करना सभी का धर्म है ! ईश्वर के बताएं मार्ग पर चलकर इंसानियत को जिंदा रखना यह हमारा कर्तव्य है ! साथ ही कहा कि पूजा के इस पुण्य समय में हमारे द्वारा और पूरे स्कूल प्रबंधन के द्वारा यही प्रार्थना है कि संसार में सभी जगह शांति और प्रेम कायम रहे और साथ इसके साथ ही सभी को दुर्गा पूजा के पावन त्यौहार की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं ! वही इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, पदाधिकारीगण और कर्मचारियों की भूमिका रही है !

Related posts

बीएसएल से सेवानिवृत कर्मचारियों की दी गई विदाई

admin

एसबीयू में दो दिवसीय नेचुरोपैथी कार्यशाला का शुभारंभ

admin

झारखण्ड चैंबर के कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न, यातायात की समस्या पर सदस्यों ने जताई चिन्ता

admin

Leave a Comment