झारखण्ड

लोहरदगा के पहले एवरेस्ट विजेता बने सूबेदार बहादुर पाहन, दिल्ली में सांसद ने किया सम्मानित



राँची/दिल्ली (खबर_आजतक): लोहरदगा जिले के ककरगढ़ निवासी सूबेदार बहादुर पाहन ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया है। वे 23 मई को सात सदस्यीय दल के साथ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचे। बहादुर पाहन वर्तमान में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मॉनिटरिंग में पदस्थापित हैं।

उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए दिल्ली में लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद ने कहा, “बहादुर पाहन ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर न केवल लोहरदगा बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। हम सभी को उन पर गर्व है।”

यह उपलब्धि लोहरदगा के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि बहादुर पाहन माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले जिले के पहले व्यक्ति बने हैं। उनके इस साहसिक कार्य से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और राज्य में पर्वतारोहण के प्रति रुचि भी बढ़ेगी।


अगर आप चाहें तो इसे सोशल मीडिया पोस्ट, शॉर्ट न्यूज बुलेटिन या रेडियो स्क्रिप्ट के रूप में भी तैयार किया जा सकता है।

Related posts

एनजेसीएस  मानवता को शर्मसार कर रहा है : बि के चौधरी 

admin

बोकारो इस्पात संयंत्र में ओसीटी प्रशिक्षुओं ने किया योगदान

admin

भाकपा (मार्क्सवादी) महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, निमोनिया से थे ग्रसित

admin

Leave a Comment