झारखण्ड राँची राजनीति

वर्षो का सपना होगा पूरा, देवरी देवी पुर के बीच सोन नदी पर बनेगा पुल: कमलेश सिंह

विधायक कमलेश सिंह ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार

पुल बन जाने से हुसैनाबाद का होगा चहुमुखी विकास, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: कमलेश सिंह

नितीश_मिश्र

राँची/हुसैनाबाद(खबर_आजतक): मेहनत बेकार नहीं जाती, एक दिन रंग लाती ही है। इस कहावत को सच कर के हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दिखा दिया है। 03 सितंबर 2022 में विधायक ने दिल्ली में नितिन गडकरी से खुद मिलकर सोन नदी पर देवरी से देवीपुर तक पुल निर्माण करने की माँग रखी थी। फिर 02 फरवरी, 04 मार्च एवं 22 मई 2023 को डाक और ईमेल के माध्यम से पुनः पत्र लिखकर सड़क एवं परिवहन मंत्री को अपनी मांग को दुबारा रखा जिसके जवाब में सड़क एवम परिवहन मंत्रायल ने जल्द संज्ञान लेने का विश्वास दिया था। हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने नितिन गडकरी सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार व स्थानीय सांसद वीडी राम का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देवरी देवीपुर पुल निर्माण कार्य का डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा निकाल दी गई है। वह दिन दूर नही जब हुसैनाबाद के लोगों को रोहतास और उत्तर प्रदेश जाने में एक सौ किलो मीटर की दूरी कम हो जायेगी।

इस दौरान विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि रोहतास और नौहट्टा प्रखंड का बाजार डेहरी ऑन सोन की जगह हुसैनाबाद हो जाएगा जिससे हुसैनाबाद का सर्वांगीण विकास होगा, रोजगार के साधन विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि बंद जपला सीमेंट कारखाने की वजह देवरी का व्यापार समाप्त हो चुका था। अब वहाँ रौनक लौट जाएगी। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इच्छा शक्ति हो तो कोई काम असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दुर्गा पूजा और दीपावली पर हुसैनाबादवासियों के लिए केन्द्र सरकार का एक बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद की सम्मानित जनता ने उन्हे जो ताकत दी है, उसका वह इस्तेमाल कर हुसैनाबाद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में दिन रात लगे हैं। उन्होंने पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर हुसैनाबाद समेत पलामू व रोहतास की जनता को बधाई दी है।

Related posts

BSL NEWS : बीएसएल में निदेशक प्रभारी 5-एस सिस्टम ऑफ़ हाउसकीपिंग ट्राफी प्रतियोगिता आयोजित

admin

राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया प्रतीक्षित एसजेएएस हॉस्पिटल का उद्घाटन

admin

महानदी कोलफील्ड लिमिटेड उड़ीसा में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुई प्रमोद मुर्मू की नियुक्ति, आदिवासी छात्र संघ ने किया सम्मानित

admin

Leave a Comment