झारखण्ड मनोरंजन राँची

वाइल्ड वादी वाटर पार्क एडवेंचर से रोमांचित हुए श्री अग्रसेन स्कूल के बच्चे

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा के करीब तीन सौ विद्यार्थियों ने सोमवार को राँची स्थित वाइल्ड वादी वाटर पार्क का भ्रमण किया। बच्चों ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम में वाटर पार्क में भरपूर मस्ती की। बच्चों ने वाटर स्लाइडिंग, वाटर वेभ, रेन डांस, जिप लाइन, बर्ड पार्क आदि आदि का घंटो तक आनंद उठाया। साथ ही विभिन्न फिल्मी गीतों पर डांस किया। वाटर पार्क में आयोजित डाँस कंपीटीशन में छात्रा नाम्या प्रसाद विजेता बनी। उसे फ्री टिकट व अन्य उपहार मिले। वाटर पार्क में ट्रेनरों ने बच्चों को तैराकी के गुर भी सिखाए। वाटर पार्क के एडवेंचर का अवसर मिलने से बच्चे बेहद खुश दिखे।

इस दौरान श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि जो खुशी बच्चों को अपने दोस्तों के साथ आम पब्लिक प्लेस में घूमकर और मौज-मस्ती करके मिलती है, वह और किसी तरीके से नहीं मिल सकती है। खास कर एडवेंचर पार्क का अलग ही मजा होता है। यह बच्चों में रोमांच भरता है, जिससे बच्चे लंबे समय तक तरोताजा महसूस करते हैं। स्कूल परिवार इसी उद्देश्य के तहत बच्चों को इस ट्रिप पर लेकर गया था। ट्रिप के उपरांत बच्चों ने सामूहिक लंच के साथ आइसक्रीम का भी आनंद उठाया।

Related posts

पेटरवार में होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातवरण में हुआ सम्पन्न

admin

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी की कृतिका ने बोकारो को गौरवान्वित किया; राष्ट्रीय स्कूल खेलों में रजत पदक जीता

admin

प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किसान रामदास बेदिया को राष्ट्रपति भवन से मिला डिनर का न्योता

admin

Leave a Comment