बोकारो (ख़बर आजतक) : वित्तीय वर्ष 2023 -24 में बीएसएल ने प्रोडक्शन, डिस्पैच तथा टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स में कई नए कीर्तिमान बनाकर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वित्तीय वर्ष 2023 -24 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ ओवन पुशिंग, ग्रॉस सिंटर उत्पादन, हॉट मेटल (4 फर्नेस परिचालन से), एसएमएस-न्यू से क्रूड स्टील, टोटल क्रूड स्टील तथा सीआर सेलेबल के उत्पादन में कीर्तिमान बने हैं, साथ ही समग्र ऊर्जा खपत, कोक रेट, सीडीआई रेट तथा अन्य टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स एवं ग्रेन्यूलेटेड स्लैग के डिस्पैच में भी नए रिकॉर्ड बने.
बोकारो स्टील प्लांट ने वित्तीय वर्ष 2023 -24 में प्रमुख उत्पादों में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की है. इस कड़ी में चार फर्नेस परिचालन से 4725529 टन हॉट मेटल उत्पादन, 4309143 टन क्रूड स्टील उत्पादन, 3989921 टन सेलेबल स्टील का उत्पादन तथा 4006700 टन सेलेबल स्टील का डिस्पैच शामिल है जो बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना काल से अब तक सर्वश्रेष्ठ आँकड़ा है. इस प्रकार बोकारो स्टील प्लांट में वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान हॉट मेटल उत्पादन में लगभग 4.6 %, क्रूड स्टील में 4.7 % सी आर सेलेबल में 7.6 % तथा टोटल सेलेबल में 3.8 % की वृद्धि हासिल हुई है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023 -24 में बोकारो स्टील प्लांट ने कई दैनिक, मासिक, त्रैमासिक तथा अर्ध वार्षिक कीर्तिमान भी बनाया है.
अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बीएसएल की इस शानदार उपलब्धि पर 1 अप्रैल को संयंत्र के विभिन्न विभागों का दौरा कर अधिकारियों, कर्मियों एवं संविदा कर्मियों समेत पूरे टीम बीएसएल को बधाई दी तथा नए वित्तीय वर्ष में अपने प्रदर्शन के स्तर को और आगे ले जाने, साथ ही सेफ़्टी और गुणवत्ता पर फोकस करने का आह्वान किया.