कसमार झारखण्ड बोकारो

वित्त रहित माध्यमिक उच्च विद्यालय के कमेटी का हुआ विस्तार

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : बुधवार को विश्वनाथ उच्च विद्यालय मामरकुदर के प्रांगण में बोकारो जिला के वित्त रहित (अनु0) उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/शिक्षक प्रतिनिधियो की बैठक हुई जिसमें संघ के जिला इकाई का पुनर्गठन हुआ । संघ में जिलाध्यक्ष देवानन्द कुमार उपाध्यक्ष ललन प्रसाद सचिव अजीत प्रसाद सिंह उप सचिव मानस सिंह उपसचिव निभाएं संगठन मंत्री आदित्य चंद्र झा को कोषाध्यक्ष डॉक्टर जीतलाल महतो सह कोषाध्यक्ष जगदीश महतो मीडिया प्रभारी संतोष यादव सबको श्रद्धा से जगदीश महतो मीडिया प्रभारी संतोष यादव कार्यकारी सदस्य पूनम कुमारी धनेश कुमार महतो नागेंद्र पांडे विश्वनाथ मोदी अशोक सिंह चौधरी धीरेंद्र नाथ महतो अश्वनी प्रमाणिक को चयनित किया गया जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार ने कहा कि सबके उचित मांग कमेटी के माध्यम से सरकार को समस्या का रूबरू करवाया जाएगा..

आनंद कुमार ने कहा कि जितना मेहनत प्राइवेट स्कूल के हम लोग शिक्षक करते हैं बच्चों के प्रति का पारितोषिक हम लोगों को नहीं मिल पाता है सिर्फ सरकार के द्वारा कुछ राशि अनुदान के रूप में मिल जाता है इससे वितरहित शिक्षकों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाता हैवित्त रहित माध्यमिक शिक्षक संघ बोकारो जिला का पुनर्गठन किया गया जिसमें निम्न लिखित पद धारियों का मनोनयन किया गया। सभी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय को जितना जल्दी हो वित्त सहित कर सभी शिक्षा कर्मियों को नियमित कर मासिक मानदेय देने का काम करे। साथ में यह भी कहा कि वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन रत छात्रों को सरकारी सुविधा प्रदान करवाने के लिए सरकार से मिलकर मांग किया जाएगा ताकि ग़रीब बच्चों को स्कूल में लाभ मिल सके बच्चों का मनोबल बढ़ जाता है पदाधिकारी ने दावा के सरकारी विद्यालय में जो सही गुणवत्ता शिक्षा नहीं होता है उसे बढ़-चढ़कर शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में हम लोग देते हैं बच्चों के प्रति ध्यान उसके बाद भी सरकार के द्वारा उपेक्षित किया जाता है.

Related posts

दुर्गापुर मुखिया ने एसबीआई मधुकरपुर ब्रांच प्रबंधक पर लगाया दलाली का आरोप

admin

बीजीएच में हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन का उद्घाटन

admin

एविएशन इंडस्ट्री का विकास बहुत तेजी से हो रहा, सुन्दर भविष्य के आसार: अरशद उबेद

admin

Leave a Comment