झारखण्ड राँची

विद्यानगर स्थित नवीन सरना कॉलेज के हॉस्टल में बवाल, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में हॉस्टल खाली कराने पहुँची थी पुलिस

डीएसपी प्रकाश सोय ने छात्रों को चार से पाँच दिनों का दिया अल्टीमेटम

राँची(नितीश मिश्र): राँची के नवीन सरना कॉलेज के हॉस्टल परिसर में शनिवार को बवाल हो गया। यहाँ हॉस्टल खाली कराने पहुँची पुलिस टीम को स्टूडेंट्स के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। नवीन सरना कॉलेज का हॉस्टल सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में है। कोर्ट के आदेश पर दिन के करीब 11 बजे कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की देखरेख में पुलिस फोर्स हॉस्टल खाली कराने पहुँची थी। स्टूडेंट्स को जब भनक लगी कि पुलिस हॉस्टल खाली कराने पहुँची है तो उनका गुस्सा उबाल पर आ गया। सभी बवाल करने लगे।

इस मौके पर मौजूद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने आक्रोशित स्टूडेंट्स को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की, पर वे नहीं माने। काफी देर हो-हुज्जत होने के बाद स्टूडेंट्स को चार-दिनों की मोहलत दी गयी है। स्टूडेंट्स को साफ कह दिया गया है कि अभी तो पुलिस वापस लौट रही है, पर हॉस्टल को खाली कराने का आदेश कोर्ट का है। चार से पाँच दिनों में हॉस्टल खाली कर देना होगा।

Related posts

विधायकों,मंत्रियों एंव नौकरशाहो की चल अचल संपति की भेदभाव ना कर ईमानदारी पूर्वक जांच करे आयकर विभाग: विजय शंकर नायक

admin

मध्यप्रदेश में संगठन सशक्तिकरण के मिशन पर सुखदेव भगत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश

admin

गोमिया में शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर 14 जुलाई से रोक

admin

Leave a Comment