झारखण्ड राँची राजनीति

विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन जो छात्रों में करता है सर्वगुणों का संचार : पद्मश्री अशोक भगत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप झारखंड द्वारा जनजाति समाज के सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थियों को तीन दिवसीय “EXPOSURE VISIT” कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आरोग्य भवन, बरियातू में विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत, अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक, प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत, राष्ट्रीय खेल संयोजक पल्लवी गाड़ी द्वारा संयुक्त रुप से माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस कार्यक्रम का संबोधन करते हुए विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि ऐसी परंपरा से ही सभी धर्मों का जन्म एवं विकास हुआ है। विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों में सर्वगुणो का संचार करता है। झारखंड जनजातीय समाज के किए गए कार्यों से जाना जाता है। भारत मे जनजाति समाज को आगे बढ़ाने के लिए और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से निकाल उच्च शिक्षा का संचार कराने के लिए ही एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम का आयोजन अभाविप आज कर रही है। आशा है यह प्रत्येक वर्ष इसी तरह चलेगी। जनजातीय समाज के इतिहास के बारे में जानकर उनसे हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जनजातीय समाज के मूलभूत अधिकारों पर जिस तरह अंग्रेजों ने कब्जा किया था अब उस तरह कोई न कर पाए इसलिए उन्हें शिक्षित होने की आवश्यकता है, वामपंथी समाज ने भी जनजाति समाज का शोषण किया था और उस शोषण से मुक्ति का कार्य विद्यार्थियों ने ही शिक्षित होकर समाज को किया था।

अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक ने कहा कि वीर जनजाति समाज के लोग जिन्होंने झारखंड के अस्मिता को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनसे अभी सभी छात्रों को सीखने की आवश्यकता है। आजादी के 75 वर्ष तक ऐसे जनजाति समाज के नायक हैं जिन्हें लोगों के बीच पहचान नहीं है। उन सभी के अस्तित्व को विद्यार्थी परिषद अनसंग हीरो के माध्यम से खोज कर समाज में दर्शा रही है। एक्स्पोज़र विजिट के माध्यम से विद्यार्थी परिषद सुदूर गाँव के छूपे हुए प्रतिभा को निखारने का काम करेगी जिससे विद्यार्थी समाज और देश के उत्थान के लिए कार्य कर पाएँगे।

ऐसे 50 विद्यार्थी आज पूरे झारखंड से राज्य की राजधानी राँची आए है जिन्हे राँची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया, उसके पश्चात इंटरेक्शन सेशन का आयोजन हुआ। इंटरेक्शन सेशन में जनजाति समाज से निकले प्रबुद्ध व्यक्ति जिन्होंने आज मुकाम हासिल किया है उन सभी के साथ प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम हुआ।

इस दौरान मुख्य रुप से प्रान्त संगठन राजीव रंजन, प्रांत प्रमुख डॉ पंकज कुमार, अभाविप जनजातिय कार्य सह प्रमुख प्रमोद राउत, प्रांत आयाम प्रमुख डॉ नाथू गाड़ी आदि उपस्तिथ थे।

Related posts

गर्मी के मद्देनजर मतदान के दौरान रहेगी विशेष व्यवस्थाः के. रवि कुमार

admin

राँची रेलमंडल के डी आर एम प्रदीप गुप्ता ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से किया मुलाकात, राँची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन पर सम्मिलित होने के लिए किया आमंत्रित

admin

साडम संतोषी मन्दिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री गणेशा पूजा महोत्सव के चौथे दिन उमड़ी श्रद्धांलुओं की भीड़

admin

Leave a Comment