गोमिया झारखण्ड बोकारो

विद्यालय में प्रदर्शित की गई अग्निशमन मोक ड्रिल एवं जारी रहा डीएवी स्वांग के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान।

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गुरुवार को विद्यालय में छात्रों को अग्निशमन की विधि सुचारू रूप से बताई गई एवं अग्निशामन की पूरी मोक ड्रिल फायर डिपार्टमेंट द्वारा बच्चों को दिखाई गई। जिसमें अग्निशमन यंत्रो का सही तरीके से उपयोग करना भी बताया गया।आज दिनांक 11 मई 2023 दिन बृहस्पतिवार को भी डी •ए •वी स्वांग के विद्यार्थियों के द्वारा शारीरिक शिक्षक श्री एस. एन. राय के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता अभियान जारी रखा गया। आज ये कार्यक्रम सिंगली टोला एवं गोमिया प्लस टू हाई स्कूल में किया गया।

इसमें बच्चों ने सही ढ़ंग से कृषि करने, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर हार्वेस्टिंग तथा कचड़े द्वारा बायो गैस प्लांट बनाने तथा कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं को बहुत ही सहज तरीके से समझाया। ग्रामीण जीवन को अल्प संसाधनों में भी उत्कृष्ट जीवन जीने के तरीके पर मंथन किया गया।अभी तक ये कार्यक्रम स्वांग दक्षिणी क्षेत्र के स्वांग बस्ती, स्वांग कांटा घर के समीप स्थित गांधीग्राम तथा पलिहारी पंचायत में स्थित गोमिया मोड़ में सफल रुप से आयोजित हो चुका है। इसमें विद्यालय के 12वीं के छात्र प्रथम कुमार, वरुण कुमार, आनंद मोहन तथा अदिति लाल ने मुख्य भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम कल तक चलेगा जिसके तहत कल खुदगढ़ा पंचायत में जाकर लोगों को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पहलुओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी कार्यक्रम को कल खुद्गडा पंचायत में सुबह नौ बजे करना सुनिश्चित किया गया है। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया बलराम रजक, पंचायत समिति सदस्य जनक देव यादव, जल सहिया मीना देवी, वाडृ सदस्य कुलदीप भुइयां, गुड़िया देवी, अशोक यादव एवं पूर्व पंचायत समिति गोविंद रविदास, प्राचार्य अंबुज कुमार, शिक्षक संतोष कुमार एवं पी.के.मिश्रा आदि का योगदान सराहनीय रहा। यह कार्यक्रम सीसीएल कथारा क्षेत्र के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया जा रहा है। डीएवी स्कूल स्वांग के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार शर्मा ने भी लोगों से स्वच्छता के नियमों का पालन करने की अपील की।

Related posts

Through the worship of meditation, the basic philosophy of the physical mind is achieved: Swami Pradeep Ji

admin

सीआईएससीई जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में सेंट जेवियर्स विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

admin

मणिपुर में हो रहे दुराचार के विरोध में युवा कॉंग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

admin

Leave a Comment