अपराध झारखण्ड पलामू विधानसभा चुनाव 2024

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हुसैनाबाद पुलिस और सीआरपीएफ का सघन अभियान, हथियार बरामद

अरविन्द अग्रवाल, पलामू

पलामू (ख़बर आजतक) : पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश पर विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन और जिला बल के दल ने हुसैनाबाद थाना के महुदंड और आसपास के मतदान केंद्रों पर सघन तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नासो जमालपुर गांव के उत्तर दिशा में जरदेवा पहाड़ के पास माओवादी जोनल कमांडर नितेश यादव, संजय यादव उर्फ गोदराम और ठेगन मियां ने चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से आम जनता में भय फैलाने के लिए हथियारों का भंडार जमीन में गाड़ रखा है।


सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान जंगल में जमीन के अंदर से एक दो नाली बंदूक और बारह बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस बरामदगी के बाद हुसैनाबाद थाना में मामला संख्या 225/24, दिनांक 27/10/2024 को विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। छापामारी दल में सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन के कंपनी कमांडर,पु.नि. कुन्दन सिंह,पु.नि. चंदन सिंह चौहान,पु.अ.नि. रविन्द्र कुमार शर्मा,हुसैनाबाद थाना प्रभारी पु.अ.नि. संजय कुमार यादव,पु.अ.नि. अनंत कुमार सिंह,पु.अ.नि. रमण यादव,महुदंड ओ.पी. प्रभारी स.अ.नि. कमलेश प्रताप सिन्हा एवं सैट-34 के जवान शामिल थे। इस छापेमारी से चुनाव में माओवादी हस्तक्षेप की कोशिशों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

Related posts

सीसीएल एवं डीवीसी प्रबंधन ने हमेशा विस्थापितों के साथ छलने का काम किया है : सांसद

admin

गुंजन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर दिया बधाई

admin

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

Leave a Comment