झारखण्ड राँची

विवेकानन्द विद्या मंदिर ने”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम का किया आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): विवेकानन्द विद्या मंदिर ने आजादी का अमृत महोत्सव’ समापन के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गए “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम कराया। इन कार्यक्रमों में अभय कुमार मिश्रा, डॉ. किरण द्विवेदी (ऑब्जर्वर), एस.पी. सिंह (प्रभारी प्राचार्य), अमिताभ लाहा (प्रभारी प्राचार्य), एकता मिश्रा (हेड मिस्ट्रेस) आदि उपस्थित थे।

इसके तहत विद्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ विद्यालय के बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ प्रभात फेरी निकाला। इस प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं ने प्रादेशिक संगीत पर नृत्य किया। प्रांतीय वाद्य मांदर के थाप पर गीत गाए। वीर शहीदों के प्रति सम्मान एवं लोगों को उनके बारे में अवगत कराने हेतु विभिन्न शहीदों (विशेषकर झारखण्ड के) चित्रों एवं जोश भरने वाले नारों ने प्रभात फेरी को आकर्षक बनाया। प्रांतीय संस्कृति की झलक दिखाने वाली झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। देशप्रेम के साथ पारंपरिक वेशभूषा, नृत्य-संगीत को दर्शाते हुए प्रभात फेरी विद्यालय के सदस्यों छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहर्ष पूर्ण किया।

इस दौरान विद्यालय के गणमान्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Related posts

अभाविप ने डीएसपीएमयू कुलपति को सौंपा ज्ञापन, तुगलकी फरमान की निंदा करते हुए छात्रहित में संशोधन की मांग

admin

बोकारो में तनिष्क से डायमंड रिंग चोरी मामला का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

admin

अभिजीत राज ने राजनाथ सिंह के धनबाद परिवर्तन यात्रा को लेकर साधा निशाना,बोले – “पैसा बाँटने के बाद भी भाजपा का कार्यक्रम रहा सुपर फ्लॉप”

admin

Leave a Comment