झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

विशेश्वर धाम मंदिर प्रखंड कॉलोनी परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष से हुवा गुंजायमान

शिव मंदिरों में पहले सोमवारी को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के आसपास के क्षेत्र में सावन महीने की शुरुआत के साथ पूरा वातावरण शिवमय नजर आने लगा है। पहली सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में उत्साह देखा गया।

सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए खत्री टोला शिवालय, बुढ़वा महादेव मेलाटांड़, शिव मंदिर गुरूजवा , शिव मंदिर टकहा, गंगेश्वर धाम मंदिर थाना, विशेश्वर धाम मंदिर प्रखंड कॉलोनी में महिलाएं एवं पुरुषों का तांता लगा हुआ है।

मंदिर में सावन मास में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है इस दौरान विशेश्वर धाम मंदिर प्रखंड कॉलोनी परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया। सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाएं एवं पुरुष उपवास कर फल, फूल, बेलपत्र, भांग ,धतूरा एवं दीप जलाकर मंदिर परिसर के आचार्य राजेश गुरु के द्वारा‌ मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। यहां पर शृंगारी पूजा की जाती है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां पर भक्तों की मुराद पूरी होती है और बाबा लोगों के दुख हरते हैं। अगर आपकी मनोकामना पूरा नहीं होती है तो हर सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करें। आपकी मनोकामना पूरा होगी।

Related posts

बोकारो इस्पात संयंत्र में संकट: उत्पादन ठप, गैस पाइपलाइन सुरक्षा पर मंडराया खतरा

admin

बोकारो : नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, लुगू पहाड़ की तलहटी में रुक-रुक कर हो रही है फायरिंग

admin

वित्त रहित माध्यमिक उच्च विद्यालय के कमेटी का हुआ विस्तार

admin

Leave a Comment