झारखण्ड बोकारो

विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी बोकारो ने निकाली जागरूकता रैली

बोकारो (खबर आजतक) : विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर बोकारो के तीनों रोटरी क्लबों के सदस्यों द्वारा एक प्रभावशाली पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट पोलियो चेयर रोटेरियन अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ, जबकि बोकारो रोटरी क्लब के पोलियो चेयरमैन रोटेरियन डॉक्टर आर. एन. प्रधान ने इस रैली का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस आयोजन की सर्वत्र भूरी-भूरी प्रशंसा की गई, जहां समाज में जागरूकता फैलाने के लिए किए गए इस प्रयास की व्यापक सराहना हुई।

इस रैली के दौरान तीनों रोटरी क्लब के अध्यक्ष—रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के अध्यक्ष रोटेरियन महेश गुप्ता, रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन कपल्स के अध्यक्ष रोटेरियन रंजन गुप्ता, और रोटरी क्लब ऑफ चास के अध्यक्ष रोटेरियन बिनोद चोपड़ा—ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा, “रोटरी का मिशन पूरे विश्व से पोलियो के संपूर्ण उन्मूलन का है, और जब तक दुनिया के किसी भी कोने में पोलियो का एक भी मामला मौजूद रहेगा, रोटरी चैन से नहीं बैठेगा।”

इस रैली में तीनों क्लबों के सदस्यों की अच्छी संख्या में उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिन्होंने अपने समर्पण और उत्साह से इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। इस जागरूकता रैली ने न केवल लोगों को पोलियो के प्रति सचेत किया बल्कि इस वैश्विक बीमारी के खिलाफ रोटरी के अटूट संकल्प को भी बल दिया।

Related posts

सातवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला करली समाप्त

admin

छत्तरपुर नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में किया हड़ताल, कार्यपालक अधिकारी के आश्वासन के बाद वापस लौटे।

admin

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

admin

Leave a Comment