राँची

वीरबुधू भगत स्मारक समिति सिलागाई का पुनर्गठन 31 दिसंबर को

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फुलचंद तिर्की ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 31 दिसंबर को वीरबुधू भगत स्मारक समिति सिलागाई का पुनर्गठन किया जाएगा। इसकी बैठक दिन 11 बजे से बैठक होगी व 12 बजे चुनाव कराया जाएगा।

इस चुनाव समिति के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए एकल पद, उपाध्यक्ष पद के लिए चार पद, महासचिव के लिए एकल पद, सचिव के लिए चार पद, कार्यालय सचिव के लिए एकल पद, कोषाध्यक्ष के लिए एक पद, उप कोषाध्यक्ष के लिए एकल पद, मीडिया प्रभारी एकल पद, संगठन सचिव के लिए एकल पद एवं अन्य पदों पर चुनाव का निर्णय किया गया है।

इस चुनाव में भाग लेने के लिए स्मारक समिति के नियम एवं शर्तों पालन करना होगा :‐

1.चुनाव में ऐसे लोग भाग ले सकते है जो सरना समुदाय से आते हो।
2.अध्यक्ष एवं अन्य पद के प्रत्याशी अपने आधार कार्ड के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।

  1. तीन साल सामाजिक कार्यों का अनुभव होना अनिवार्य है।
    4.किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ न हो।

विदित हो कि पिछला बैठक में स्मारक समिति को सर्वसम्मति से भंग कर दिया गया था एवं स्मारक समिति को सुचारु रुप से चलाना आवश्यक हो गया था। इसलिए स्मारक समिति का चुनाव 31 दिसंबर 2022 को रखा गया।

Related posts

एसबीयू राँची और वर्मोंट विश्वविद्यालय के बीच एमओयू

admin

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

admin

एलएसई के गोलमेज सम्मेलन में पहुंचीं सांसद महुआ माजी, झारखंड के जलवायु प्रयासों को रखा वैश्विक मंच पर

admin

Leave a Comment