राँची

वीरबुधू भगत स्मारक समिति सिलागाई का पुनर्गठन 31 दिसंबर को

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फुलचंद तिर्की ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 31 दिसंबर को वीरबुधू भगत स्मारक समिति सिलागाई का पुनर्गठन किया जाएगा। इसकी बैठक दिन 11 बजे से बैठक होगी व 12 बजे चुनाव कराया जाएगा।

इस चुनाव समिति के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए एकल पद, उपाध्यक्ष पद के लिए चार पद, महासचिव के लिए एकल पद, सचिव के लिए चार पद, कार्यालय सचिव के लिए एकल पद, कोषाध्यक्ष के लिए एक पद, उप कोषाध्यक्ष के लिए एकल पद, मीडिया प्रभारी एकल पद, संगठन सचिव के लिए एकल पद एवं अन्य पदों पर चुनाव का निर्णय किया गया है।

इस चुनाव में भाग लेने के लिए स्मारक समिति के नियम एवं शर्तों पालन करना होगा :‐

1.चुनाव में ऐसे लोग भाग ले सकते है जो सरना समुदाय से आते हो।
2.अध्यक्ष एवं अन्य पद के प्रत्याशी अपने आधार कार्ड के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।

  1. तीन साल सामाजिक कार्यों का अनुभव होना अनिवार्य है।
    4.किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ न हो।

विदित हो कि पिछला बैठक में स्मारक समिति को सर्वसम्मति से भंग कर दिया गया था एवं स्मारक समिति को सुचारु रुप से चलाना आवश्यक हो गया था। इसलिए स्मारक समिति का चुनाव 31 दिसंबर 2022 को रखा गया।

Related posts

साहिबगंज के रबिका पहाड़िन हत्याकांड के सभी दोषियों को फांसी मिले : विजय शंकर नायक

admin

दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद प्रशासन सख्त, अवैध रुप से कोचिंग संचालन पर लगी रोक

admin

डॉ महुआ माँझी ने साहित्य कला अकादमी के गठन को लेकर मंत्री हफीजुल हसन को सौपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment