झारखण्ड बोकारो

वेदांता ईएसएल ने इंडियन रेड क्रॉस और सिटिज़न्स फाउंडेशन के सहयोग से लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

V for Society” अभियान के तहत 60 लोगों ने किया रक्तदान, स्वास्थ्य व मानवता के लिए अनुकरणीय पहल

बोकारो (ख़बर आजतक) : समाज कल्याण और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (बोकारो चैप्टर) और सिटिज़न्स फाउंडेशन के सहयोग से आज ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर (OHC), 16 खाता में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन ईएसएल की सीएसआर इकाई के कर्मचारी वॉलंटियरिंग कार्यक्रम “V for Society” के अंतर्गत किया गया।

शिविर में ईएसएल के कर्मचारियों, व्यापारिक साझेदारों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 60 लोगों ने रक्तदान कर इस जीवनदायिनी कार्य में भागीदारी निभाई। आयोजन का उद्देश्य न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करना था, बल्कि सेवा, दया और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी बढ़ावा देना था।

इस मौके पर ईएसएल के प्रमुख-सीएसआर श्री कुणाल दरिपा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डी. एन. चौबे, प्रमुख-आपदा प्रबंधन श्री सुरेश कुमार भुडिया, ईएसएल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन पिट्टा भी मंच पर मौजूद रहे।

श्री दरिपा ने कहा, “यह रक्तदान शिविर एक स्वस्थ और दयालु समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों की शक्ति को दर्शाता है। मैं सभी वॉलंटियर्स और प्रतिभागियों पर गर्व करता हूँ।” वहीं डॉ. पिट्टा ने कहा, “यह पहल न केवल मानवता का उदाहरण है, बल्कि ईएसएल के सतत विकास और समावेशी दृष्टिकोण को भी दर्शाती है।”

रक्त संग्रह की पूरी प्रक्रिया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चिकित्सकीय निगरानी में पूरी की गई। सह-आयोजक सिटिज़न्स फाउंडेशन, जो स्वास्थ्य, आजीविका और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत है, ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

यह शिविर वेदांता ईएसएल के “Transforming for Good” विजन की दिशा में एक और सार्थक प्रयास है, जो समाज में स्थायी और सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

Related posts

यह आयोजन युवा काँग्रेस की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: इशिता सेढ़ा

admin

पहलगाम आतंकी हमले से झारखंड का नाम हुआ कलंकित: विजय शंकर नायक

admin

माता सर्वतीर्थ मयी और पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप है: अमरेश सिंह

admin

Leave a Comment