रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अटल पाण्डेय और आरयू वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। इस अवसर पर नवनियुक्त राज्यपाल का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, हनुमान चालीसा और मिथिला की पारंपरिक पाग पहनाकर अभिनंदन किया।
वहीं एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अटल पाण्डेय ने राज्यपाल संतोष गंगवार को उनके बेहतरीन राजनीतिक अनुभव और झारखण्ड में नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “हमें पूर्ण विश्वास है कि महामहिम के नेतृत्व में झारखण्ड की उच्च शिक्षा की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार होगा। छात्रों, शिक्षकों, और कर्मचारियों के साथ न्याय होगा और सरकार व राजभवन के बीच बेहतर समन्वय भी स्थापित होगा।”
डॉ. अटल पाण्डेय ने झारखण्ड के वोकेशनल शिक्षकों की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “शिक्षकों को स्थाई करने, सम्मानजनक वेतनमान निर्धारण और वोकेशनल कोर्स से प्राप्त हो रही राशि का 80% शिक्षकों की सैलरी पर खर्च करने की आवश्यकता है।”
आरयू वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. अवधेश ठाकुर ने भी अतिथि शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “यूजीसी द्वारा तय ₹1500 प्रति क्लास के मानदेय को लागू करने से अतिथि शिक्षकों के साथ न्याय होगा। वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा मात्र ₹700 प्रति क्लास दिया जा रहा है, जो उचित नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों में भी इस स्थिति को लेकर चिंता व्याप्त है, जिससे उनके भविष्य पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है।
इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ प्रशांत सौरभ, प्रो. राजेश भटनागर और आशुतोष सिंह शामिल थे।