खेल झारखण्ड बोकारो

शतरंज प्रतियोगिता : विष्णु कुमार महतो विजेता, अमन व सर्वेश बने उपविजेता

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो जिला चेस एसोसिएशन व चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो की ओर से सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब के बैडमिंटन हॉल में दो दिवसीय बोकारो जिला ओपन शतरंज प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पत्नी नीना नारायण, विशिष्ट अतिथि झारखंड साइटिफिक के संचालक जनक नंदिनी, किशोर सिन्हा ने किया, प्रतियोगिता में बच्चे पूरी तरह से एकाग्रचित होकर विरोधी खिलाड़ी को मात देने के लिए चाल सोचते नजर आए, कोई सामने वाले के हाथी, घोड़े पस्त करने के लिए चाल सोचता नजर आया तो कोई अपने राजा, मंत्री को बचाने के लिए जद्दोजहद करता नजर आया, विष्णु कुमार महतो विजेता बने. उपविजेता अमन सुहेला व सर्वेश देव रहे. अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया, संचालन सूर्य कुमार सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर कर ने किया.
मौके पर बीपीसीएल के सहायक प्रबंधक संजय सिन्हा, बोकारो समिति कला अकाडमी के प्रशासक अरुण कुमार सिन्हा, चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो के महासचिव भईया प्रीतम, उपाध्यक्ष राज श्रीवास्तव, विनोद कुमार साव, रत्ना श्री, अनिल कुमार, राजेश, अंकित कुमार सिंह, अंकुश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Related posts

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

सरदार पटेल की जयंती पर श्यामली में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

admin

समय पर सही इलाज न मिलने के कारण राँची रेलवे स्टेशन में यात्री की मौत

admin

Leave a Comment